थाना एत्माद्दौला ई ब्लॉक ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस 2 शालिग्राम सरकारी राशन दुकान के नाम से पंजीकृत है इस कोटे पर पर अवैध रूप से घट तोली की जा रही है , जहां एक तरफ सरकार गरीबों को भरपूर भोजन देने की बात करती है कई बड़े कदम उठाए जाते हैं वहीं दूसरी और कोटेदार गरीबों का निवाला छीन रहे हैं ऐसा ही आज ही ब्लॉक ट्रांस यमुना कॉलोनी आगरा में दिखाई दिया , कई लोगों ने इस घटतोली की आवाज उठाई , कई लोग डरे सहमे रहते हैं
उनको डर है कि अगर आवाज उठाई तो कहीं मेरा राशन कार्ड रद न कर दिया जाए तो कहीं ना कहीं कोटेदार की दबंगई सामने आती है सूत्रों की सूचना पर जब पत्रकार कवरेज करने के लिए गया तो कैमरा तोड़ने का किया प्रयास ब की हाथापाई कोटेदार ने झूठे आरोपों में फंसाने की दी धमकी पत्रकार ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी सूचना लेकिन नुनिहाई पुलिस चौकी पर तहरीर लेकर किया दोनों को रबाना, कोटेदार ने पत्रकार पर जातिसूचक बाद दो बोरी राशन मांगने का लगाया झूठा आरोप