फिरोजाबाद :- कोरोना से मौत को हराकर घर वापस लौटी मां का उनके बेटों ने मिलकर शादी की सालगिरह बड़ी धूमधाम से मनाई। बैनीवाल गार्डन में हुए कार्यक्रम में शहरवासियों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला का है। यहां हाईवे रीजेंसी में रहने वाले दैनिक जागरण के पत्रकार पुनीत रावत की मां वर्ष 2020 में कोरोना से ग्रसित हो गई थीं। उनके बेटों ने मिलकर मां का गुरूग्राम के मेदांता और आगरा के रेनबो अस्पताल में इलाज कराया था। उनकी सलामती के लिए ईश्वर से दिन रात प्रार्थना की।
उनकी सेहत में सुधार होने पर छह मार्च को उनकी 50वीं शादी की सालगिरह पर बैनीवाल गार्डन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नगरवासियों के अलावा उनके शुभचिंतकों ने उनके इस आयोजन में सहभागिता की और जमकर धमाल मचाया।