प्रतापगढ़ में ख़ुद का अपहरण की झूठी सूचना पुलिस को देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।खुद का अपरण की सूचना देकर धन उगाही का हेम बहादुर ने किया था प्रयास।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच तो सच्चाई आयी सामने।
अज्ञात मोबाइल से 30 लाख देने का मैसेज करवाकर हेम बहादुर ने रची कहानी।लालगंज कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया स्वाट टीम प्रभारी प्रमोद सिंह की टीम ने लालगंज इलाके के नयापुरवा से किया गिरफ्तार।एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी ने प्रेस कान्फ्रेंस में किया मामले का खुलासा।