मुरादाबाद :- मुरादाबाद के कुंदरकी इलाके में एक किसान की जमीन पर जबरदस्ती बिछाए गए खड़ंजे को आज प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से उखाड़ दिया गया , किसान की माने तो इस जमीन पर कोर्ट का स्टे उनके पास पहले से मौजूद होने के बाद भी ब्लॉक प्रमुख द्वारा खेत की जमीन पर सड़क निकाल कर खड़ंजा लगा दिया गया था
दअरसल मामला कुंदरकी इलाके के तख्तपुर में सामने आया है, आज सुबह थाना पुलिस के साथ एसडीएम बिलारी की मौजूदगी ने जेसीबी ने किसान जयपाल सिंह की जमीन पर जबरदस्ती बिछाए गए खड़ंजे को उखाड़ कर वहाँ लगी ईंट भी जप्त कर ली, वादी पक्ष किसान जयपाल सिंह के अनुसार पिछले दिनों गांव के ही शमीम, रशीद, भूरा और हरपाल ने एक साजिश के तहत जबरदस्ती उनकी जमीन पर रास्ता निकाल कर खड़ंजा लगवा दिया, जबकि उन्हें कह दिया गया था कि जमीन की पैमाइस हो जाएगी तो सभी लोग इस रास्ते से निकल सकेंगे, लेकिन आरोपी पक्ष के लोगो ने उसकी नही सुनी और ब्लॉक प्रमुख की शह पर जबरदस्ती जमीन को कब्जाने की कोशिश की गई , जिसकी शिकायत एसडीएम से की गई थी, और आज कार्यवाही हुई है