• Sat. Sep 23rd, 2023

संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा रखी गंदगी में,

Byadmin

Mar 7, 2021

शिकोहाबाद :- संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा रखी गंदगी में, शिकोहाबाद का अंबेडकर पार्क हुआ तालाब में तब्दील,चारो तरफ गंदगी, स्वच्छ भारत मिशन का मुंह चिढ़ाती नज़र आई गन्दगीयुक्त तस्वीरें, जनता ने कहा कि कई बार लाखो रु का बजट आवंटित हुआ निर्माण कार्य को लेकिन हो गया बंदरबांट आपको बता दें स्थानीय लोगो को तमाम दिक्कतों का करना पड़ता है सामना, हो रहीं हैं गंभीर बीमारियां ।

देश के संविधान निर्माता कहे जाने वाले बाबा साहब और भगवान कहे जाने वाले भगवान बुद्ध गंदगी में रहने को मज़बूर, क्योंकि शिकोहाबाद नगर पालिका क्षेत्र में सफाई भगवान भरोसे है आपको बता दें शिकोहाबाद नगर पालिका क्षेत्र में स्थित आदर्श नगर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क की यह पूरी तस्वीर है जहां पर जनता से बातचीत के दौरान मालूम पड़ा कि कई बार भारी-भरकम लाखों रुपए का बजट तो आवंटित हुआ लेकिन इस पार्क की स्थिति आज तक नहीं सुधर पाई पार्क का अस्तित्व तो आज खत्म हो चुका है लेकिन अंबेडकर पार्क आज अंबेडकर तालाब बन कर रह गया है जहां एक तरफ गंदगी में बाबा साहब की प्रतिमा है वहीं दूसरी तरफ उनके ठीक सामने भगवान बुद्ध की प्रतिमा है तथा उक्त तालाब में व्याप्त गंदगी से आज यहां का आम जनमानस बेहद परेशान हैं बच्चों को गंभीर बीमारियां हो रही हैं लेकिन कोई भी सुनने और समाधान के लिए नहीं आता ।