• Sat. Jun 3rd, 2023

सपा के पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर ने दी जान से मारने की धमकी मुकदमा दर्ज

Byadmin

Mar 7, 2021

आज़मगढ़ के मेहनगर क्षेत्र से सपा के पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर के खिलाफ सिधारी थाने में मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने विवादित भूमि को लेकर एक व्यक्ति के घर पर चढ़कर मारपीट किया। घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार संजय गुप्ता पुत्र विजय प्रकाश गुप्ता नरौली थाना सिधारी निवासी ने सिधारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेंहनगर विधानसभा के पूर्व सपा विधायक बृजलाल सोनकर, प्रताप सोनकर सहित अन्य लोगों ने जमीन संबंधित मामले में घर पर चढ़कर मारपीट किया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी रामाश्रय राय से पूर्व विधायक का भूमि विवाद है।

मामले को लेकर सुबह पूर्व विधायक और उसके सहयोगियों ने घर पर चढ़कर उसे मारपीट कर घायल कर दिया, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिया। पुलिस के मुताबिक संजय गुप्ता की तहरीर के आधार पर पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर सहित अन्य के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।