• Wed. Jun 7th, 2023

स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियाँ उड़ाती सुहागनगरी फ़िरोज़ाबाद की शिकोहाबाद नगर पालिका

Byadmin

Mar 7, 2021

फ़िरोज़ाबाद बिग ब्रेकिंग

स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियाँ उड़ाती सुहागनगरी फ़िरोज़ाबाद की शिकोहाबाद नगर पालिका ।

संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा रखी गंदगी में ।

शिकोहाबाद का अंबेडकर पार्क हुआ तालाब में तब्दील,चारो तरफ गंदगी ।

स्वच्छ भारत मिशन का मुंह चिढ़ाती नज़र आई गन्दगीयुक्त तस्वीरें ।

कई बार लाखो रु का बजट आवंटित हुआ निर्माण कार्य को लेकिन हो गया बंदरबांट – जनता

स्थानीय लोगो को तमाम दिक्कतों का करना पड़ता है सामना, हो रहीं हैं गंभीर बीमारियां ।

देश के संविधान निर्माता कहे जाने वाले बाबा साहब और भगवान कहे जाने वाले भगवान बुद्ध गंदगी में रहने को मज़बूर ।

शिकोहाबाद नगर पालिका क्षेत्र में सफाई भगवान भरोसे ।