फ़िरोज़ाबाद बिग ब्रेकिंग
स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियाँ उड़ाती सुहागनगरी फ़िरोज़ाबाद की शिकोहाबाद नगर पालिका ।
संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा रखी गंदगी में ।
शिकोहाबाद का अंबेडकर पार्क हुआ तालाब में तब्दील,चारो तरफ गंदगी ।
स्वच्छ भारत मिशन का मुंह चिढ़ाती नज़र आई गन्दगीयुक्त तस्वीरें ।
कई बार लाखो रु का बजट आवंटित हुआ निर्माण कार्य को लेकिन हो गया बंदरबांट – जनता
स्थानीय लोगो को तमाम दिक्कतों का करना पड़ता है सामना, हो रहीं हैं गंभीर बीमारियां ।
देश के संविधान निर्माता कहे जाने वाले बाबा साहब और भगवान कहे जाने वाले भगवान बुद्ध गंदगी में रहने को मज़बूर ।
शिकोहाबाद नगर पालिका क्षेत्र में सफाई भगवान भरोसे ।