चंदौली :- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के उत्थान तथा महिलाओं की सुरक्षा एवं सुविधा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद की महिलाओं को सुविधा, सुगम व त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अमित कुमार के निर्देशानुसार जनपद के सर्किल चकिया व सकलडीहा में क्रमशः थाना चकिया रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा0 श्रीमती विजय लक्ष्मी व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री अनिल कुमार द्वारा फीता काट कर व सकलडीहा रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा0 सरिता मौर्य समाजसेविका तथा तहसीलदार सकलडीहा वन्दना मिश्रा द्वारा सुभारम्भ किया गया। उक्त दोनों महिला पुलिस चौकियों के संचालन एवं उन पर महिला पुलिस कर्मियों के नियुक्त होने से जहां महिलाओं को अपनी समस्याओं और शिकायतों का समाधान त्वरित मिल सकेगा वहीं उन्हें अब अधिक दूरी तय करने की समस्या से भी निजात मिल सकेगी.