संगम नगरी प्रयाग राज पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी हर सीट पर लड़ेगी और पार्टी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल को घर-घर तक पहुंचाएंगे, उत्तर प्रदेश की जनता दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मॉडल को उत्तर प्रदेश में चाहती है।सभाजीत सिंह ने प्रयागराज महानगर कार्यालय पर प्रेसवार्ता करते हुए यह बात कही। सभाजीत सिंह ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में विश्वस्तरीय शिक्षा माडल है उसी तरह यूपी के सरकारी स्कूलों को क्यों नहीं बनाया जा सकता।
पिछले हफ्ते हमने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करी है और वह किस तरह से चुनाव लड़ेंगे और किन-किन बिंदुओं पर हमने उस पर भी चर्चा की है जल्दी प्रयागराज में और यूपी में जिला पंचायत उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे वही इलाज के कारण खुशी नाम की बच्ची की हुई मृत्यु को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा बच्चे की मृत्यु दुखत है
जिसका कारण योगी आदित्यनाथ सरकार की बदहाली का कारण है जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में जिस तरह से सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा है गरीब की बेटी जो गरीब की निजी अस्पताल में इलाज कराने गई और उसके मां-बाप के पास पैसा नहीं था जिस कारण उस बच्ची का सफल इलाज नहीं हो पाया और इलाज के बीच में ही उसको अस्पताल के बाहर किया जाता है और बच्चे की दुखद मौत होती है उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी को दर्शाता है पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे को लखनऊ में गंभीरता से उठाया भी है इस पूरी घटना के लिए हम योगी सरकार को जिम्मेदार मानते हैं पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और जो लोग इसमें दोषी हो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए