गोरखपुर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के तीन नई महिला रिपोर्टिंग चौकी का सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल शुभारंभ किया । लखनऊ की तरह गोरखपुर को भी महिलाओं के लिए सेफ सिटी घोषित किया गया है। इसके तहत महिला थाने के अलावा शहर के कोतवाली, कैंपियरगंज व बांसगांव थाने में महिला रिपोर्टिग पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया । ताकि अपनी समस्याओं को लेकर महिलाओं को दूर दराज से शहर के महिला थाने न आना पड़े। साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज पुलिस चौकी सहित तमाम चौकियों व थाने में पिंक टायलेट का निर्माण हो रहा है।
इंजीयरिंग कॉलेज चौकी में पिंक टायलेट बन चुका है। इसी क्रम में सोमवार को तीनों महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का शुभारंभ हुआ। इसका वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से किया गया गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थाना कैंपियरगंज पर रिपोर्टिंग पुलिस महिला चौकी उत्तरी क्षेत्र का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज राहुल भाटी की उपस्थिति में एवं क्षेत्र की संभ्रांत महिलाओं एवं अन्य महिलाओं की जो सेवा के कार्यरत व विद्यालय की छात्राओं एवं अन्य महिलाए जो भी सराहनीय कार्य कर रही हैं उनको थाने स्थानीय चौकी पर बुलाकर उनकी उपस्थिति में रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी उत्तरी क्षेत्र का उद्घाटन किया गया छात्राओं को थाना व चौकी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गयी । व थाना परिसर का भ्रमण कराकर उनको जागरूक किया गया ।