• Mon. Jun 5th, 2023

शिव तेरस के लिए हरिद्वार से कावड़ लेकर पैदल यात्रा करते शिव भक्तों का एक काफिला मुरादाबाद के रास्ते से होकर बदायूं रवाना हुआ

Byadmin

Mar 8, 2021

मुरादाबाद :- जिला मुरादाबाद में देखा गया शिव भक्तों का अनोखा अंदाज बिना डीजे के कांवर लेकर जा रहे कांवरियों से डीजे को लेकर के हमारे संवाददाता ने उनसे बात की तब उन्होंने बताया कि बिना डीजे के भी काबर लाई जा सकती है इससे ना तो प्रशासन को कोई दिक्कत होती है और ना ही आम जनता को अगर लोग इसी तरह से सावन के महीने मैं लाएं और शांति के साथ शिव भक्त शिव की गरिमा के लिए और अपनी मनोकामना ओं के लिए किसी दूसरे को ठेस पहुंचाना भी कोई जरूरी नहीं होता काबर तो बिना डीजे की भी लाई जा सकती है अगर दिल में सिर्फ शिव की महिमा है तो मनोकामना भी पूरी होगी और ना ही किसी को कोई परेशानी होगी