• Fri. Jun 9th, 2023

सेवा शिक्षा अधिकरण की इलाहाबाद बेंच को लखनऊ स्थान्तरित के विरोध में वकीलों ने निकाली बाइक रैली किया बंद का आह्वान

Byadmin

Mar 8, 2021

प्रयागराज :- संगम नगरी प्रयागराज इलाहाबाद हाई कोर्ट की इलाहाबाद बेंच से सेवा शिक्षा अधिकरण को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में स्थान्तरित किये जाने के विरोध में अधिवक्ताओं द्वारा प्रयागराज की सड़कों पर बाइक रैली निकालकर कर योगी सरकार का विरोध के साथ साथ भारत बंद का आव्हान किया। इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं द्वारा आज हाई कोर्ट शिक्षा सेवा अधिकरण की बेंच स्थान्तरित करने संबंधित बिल को बीजेपी के द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा में पास करा लेने के विरोध में बाइक रैली निकालकर 9 मार्च को भारत बंद का आह्वाहन किया साथ ही प्रदेश सरकार के विरोध में नारे लगाकर बोला कि अगर योगी सरकार ने यह बिल वापस नही लिया तो यह बिल योगी सरकार की ताबूत में आखिरी कील का काम करेगा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा आज सारे अधिवक्ताओं ने और व्यापारियों और छात्रों ने समर्थन देकर संयुक्त बाइक रैली निकाली और जगह-जगह हम लोग का स्वागत किया गया उनका भी दर्द हमारे दर्द में शामिल है इससे यह प्रतीत होता है न्याय के हितों के लिए शिक्षकों को न्याय मिले इसलिए यह आंदोलन उत्तर प्रदेश की पिछली सरकार ने इस अधिनियम को रोकेंगे और इससे अच्छा अधिनियम लाएंगे मगर इस बार यह अधिनियम उस से भी बदतर है आपको बतादे अधिवक्ताओं द्वारा कल बंद का आह्वान किया है और दवा और एंबुलेंस छोड़कर उन्होंने सभी से सहयोग की उम्मीद भी किया।