• Sat. Jun 3rd, 2023

गाजियाबाद में व्यक्ति ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

Byadmin

Mar 10, 2021

गाजियाबाद की एक निजी पॉश सोसाइटी में अनिरुद्ध राघव नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।मृतक के पिता सूरजपाल सिंह अम्मू है जोकी करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।ये तस्वीरें हैं गाजियाबाद के पॉश इलाके कविनगर थाना क्षेत्र की एक निजी सोसायटी की।

इस सोसायटी में उस समय हड़कंप मच गया जब अनिरुद्ध राघव नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक मूल रूप से हापुड़ जिले के पिलुख्वा का रहने वाला था और अपनी पत्नी के साथ कुछ महीने पहले ही इस सोसायटी में रहने के लिए आया था।आत्महत्या की वजह फाइनेंशियल स्तिथि खराब होना बताया जा रहा है।हालांकि पुलिस जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत का सही कारण स्पष्ट हो सके साथ ही पुलिस अन्य बिन्दुओ पर भी जांच की बात कह रही है।