• Wed. Jun 7th, 2023

पच्चीस हजार के इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़

Byadmin

Mar 10, 2021

आगरा : थाना सिकंदरा पुलिस और एसओजी की टीम से वॉचमैन की हत्या करके चोरी के मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार के इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। मंगलवार देर रात थाना सिकंदरा क्षेत्र के सुनारी चौराहे के पास पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गयी। बदमाश ने अपने आपको घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गयी वहीं पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है पकड़ा गया बदमाश सोनू थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक फैक्ट्री में वॉचमैन की हत्या करके एलमुनियम के तार चोरी के मामले में वांछित चल रहा था। थाना सिकंदरा पुलिस और एसओजी की टीम तीन बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश सोनू के कब्जे से एक तमंचा बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस और एसओजी की टीम से बदमाश की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश सोनू गिरफ्तार, थाना सिकंदरा क्षेत्र के सुनारी चौराहे के पास हुई मुठभेड़।