पूर्वांचल में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार दौरा कर रहे हैं तो वही किसान आंदोलन के 104वें दिन किसान महापंचायत को संबोधित करने खुद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे । एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए बलिया जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए बताया कि बलिया क्रांति की धरती है और जब जब मौका होता है क्रांति की शुरुआत भी होती है तो वही किसानों को लेकर हो रही राजनीति करण को बताया कि किसान का कोई राजनीतिकरण नहीं कर सकता किसान खुद ही समझदार है और अपने आंदोलन का रास्ता ही खुद ही निकाल लेंगे ।
राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन की वैधता को लेकर बताया कि किसान आंदोलन अभी काफी लंबा चलेगा जब तक कि हमारी मांगे मानी जाती। बंगाल चुनाव को लेकर बताया कि हम खुद पार्टी की तरफ से आगामी 12 13 और 14 मार्च को किसानों की महापंचायत को संबोधित करने बंगाल जाएंगे आपको यह भी बताते चले कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का कार्यकर्ताओं ने बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काफी जोरदार तरीके से स्वागत किया और किसान यूनियन जिंदाबाद के नारे भी लगाए। यह पहला मौका है की वाराणसी में इतनी अधिक मात्रा में किसान नेता एकत्रित दिखाई दिए।