उत्तर प्रदेश के बलिया के चेतन किशोर मैदान में किसान महापंचायत को संबोधित करने आये किसान सभा के नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान कहा -किसान आंदोलन की चर्चा विदेशो तक है ।किसान आंदोलन भारत मे चल रहा है इसका फायदा विदेशो को मिल रहा है। राकेश टिकैत ने कहा हमारी सरकार तो MSP कानून नही बना पाई मगर फ्रांस और स्पेन ने MSP पर कानून बना दिया आंदोलन भारत मे हो रहा है
और उसका फायदा बिदेशो को हो रहा है।टिकैत ने मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला कहा–ये देश के लुटेरे आये है इनको यह से भगाना होगा यह सब बेच देंगे ।यह दिल्ली का आखरी बदशाह होगा इसे दिल्ली से भागना होगा हटाना होगा। राकेश टिकैत ने 13 तारीख को बंगाल जाने का भी ऐलान किया कहा वहां के किसानों से भी करेंगे बात।