हापुड़ : जनपद हापुड़ के थाना बाबुगढ़ के कुचेसर चौकी क्षेत्र के उदयपुर के जंगलों में कलेक्शन एजेंट से तमंचे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है बाइक सवार हथियारों से लैस तीन बदमाश हथियारो की नोक पर करीब 90 हजार की नगदी, टेबलेट और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि काली बाईक स्प्लेंडर पर सवार बदमाशों ने मुँह पर मॉस्क लगाकर हथियारो के बल पर लूट को अंजाम दे दिया। सूचना पर अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए। बताया जा रहा है कि कलेक्शन एजेंट कई जगह से कलेक्शन करके लौट रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।