गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र की राजीव गार्डन कॉलोनी में मामूली विवाद में एक युवक की कुछ लड़कों ने चाकू मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने कारवाई करते हुए हत्या के आरोपी दो लडको को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि बुधवार शाम करीब साढे सात बजे लोनी की राजीव गार्डन कॉलोनी में रहने वाले कुणाल नाम के युवक का मामूली बात को लेकर कुछ लडको से झगड़ा हो गया था। झगड़े में कुणाल पर आरोपी लडको ने चाकू से वार कर दिए चाकू लगने से कुणाल गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे परिजन दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में कारवाई करते हुए हत्या में शामिल दो युवको को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी ग्रामीण डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि कुछ लडको का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद आपस में मारपीट हो गई इनमें एक कुणाल नाम के लड़के पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। मामले में कारवाई करते हुए दो मुख्य आरोपी अनुज और सुमित को गिरफ्तार कर लिया है।