• Wed. Jun 7th, 2023

स्कूल जा रहे बच्चे बाल- बाल बचे

Byadmin

Mar 11, 2021

थाना क्षेत्र उझानी : ग्रामीणों का कहना है गंगा बालू खनन के ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टरों की वजह से यहां आय- दिन हादसे होते रहते हैं जिससे किसी दिन बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है सड़क पर जाम लगा रहता है जिससे स्कूल के बच्चो को निकलने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष जुगेंद्र सिंह का कहना है जिला के अधिकारी किसी बड़े हांदसे का इन्तजार कर रहे हैं ।

आपको बता बताते चले कि जिला बदायूं के थाना उझानी के ग्राम खजुरारा खाम में बालू खनन लगातार हो रहा है ग्रामीणों का कहना है कि बालू खनन का ठेका कासगंज जिला का लेकिन खनन जिला बदायूं में चल रहा है जिसकी जानकारी जिला के प्रत्येक अधिकारियों को है लेकिन खनन ठेकेदार रसूखदार होने के कारण जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने से बच रहे हैं ।