• Mon. Jun 5th, 2023

आजमगढ़ में दीवानी न्यायालय परिसर में जीण सीन टीन शेड की मरम्मत को लेकर

Byadmin

Mar 12, 2021

आजमगढ़:- आजमगढ़ में दीवानी न्यायालय परिसर में जीण सीन टीन शेड की मरम्मत को लेकर सिविल बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर अपनी मांगों को लेकर उपेक्षा का आरोप लगाया है।

सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह ने बताया कि दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था किसी प्रकार से चल रही है जो टीन शेड लगाए गए हैं वह अब जर्जर हो चुके हैं। गर्मी में तपन व लू से यहां बैठना मुहाल हो जाता है तो बारिश में पानी टपकने से फाइल व डायरी खराब हो जाती है।

जाड़े में शीतलहरी का प्रकोप बना रहता है। अधिवक्ताओं की इन टीन शेड की मरम्मत करने की मांग काफी दिनों से चली आ रही है लेकिन लगातार उसके प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपनाया जाता रहा है। कुछ दिन पूर्व से किसी प्रकार से इनकी मरम्मत का कार्य शुरू हुआ लेकिन इसको किन्ही कारणों से रुकवा दिया गया जिसको लेकर अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जिला जज पर भी वकीलों की समस्याओं पर सुनवाई ना करने की बात कही।