गोहपारू:- कार व मोटरसाइकिल से गांजे की तस्करी कर रहे 4 लोगों को गोहपारु पुलिस ने धर दबोचा ,जिनकें पास से 35 किलो 489 ग्राम गांजा जप्त कर चारो के खिलाफ कार्यवाही की है।
जिले के गोहपारु पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोहपारु थाना के ग्राम सलदा अकुरी मार्ग पर रेड कार्यवाही की है । जिस पर एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 एम एच 6703 में राजकुमार उर्फ संजय गुप्ता ग्राम असवारी का सफेद बोरी में 5 पैकेट में 5 किलो गांजा मादक पदार्थ लेकर बिक्री हेतु सैंपल दिखाने के लिए जा रहा था ,
एवं थोड़ी पीछे एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 18 सी ए 05 67 में रमाकांत गुप्ता मुकेश गुप्ता एवं अजय सिंह बैठे थे जो कार की डिग्गी में 30 किलो 480 ग्राम मादक पदार्थ गांजा रखे हुए बेचने की फिराक में थे जिन्हें मौके से ही गिरफ्तार किया गया माल एवं वाहनों की जब्ती कार्यवाही की है।