प्रयागराज:- वीडियो में एक कार की टक्कर मारने के बाद दूसरे कार चालक ने जमकर की तोड़फोड़,हमलावरों ने डंडे और ईटों से गाड़ी को किया चकनाचूर,वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल
घटना प्रयागराज के कैंट इलाके के अशोकनगर बाबा चौराहे की फिलहाल पुलिस के पास किसी प्रकार की नहीं गई शिकायत इस घटना को जानकारी नहीं पुलिस कोवीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल