मिर्जापुर:- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर अहरौरा क्षेत्र के घासीपुर बसाड़ी गाँव में बाबा मंगेलेश्वर महादेव मन्दिर के पास विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बनारस के आसपास के नामचीन पहलवानों ने भाग लिया। वही दंगल प्रतियोगिता शुभारंभ मुख्यअतिथि नगरपालिका परिषद अहरौरा के अध्यक्ष गुलाब मौर्य व विशिष्ट अतिथि गिरधारी सिंह पटेल ब्लाक प्रमुख नरायनपुर ने फीता काटकर किया।
वही अखाड़े पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का आयोजन कमेटी के सदस्यों ने पगडी बाँध कर सम्मानित किया।अतिथियों ने पहलवानों का हाथ मिला कर कुश्ती का शुभारंभ किया। दंगल प्रतियोगिता में क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। वही बाबा मंगेलेश्वर महादेव मन्दिर मे सुबह से साम तक दर्शन के लिए भक्तों का लगा रहा ताता। कार्यक्रम का संचालन फणीशचन्द्र श्रीवास्तव व रेफरी फरेश पहलवान ने निभाई।वही कुश्ती दंगल का आनन्द क्षेत्र हजारों लोगों ने उठाया।