• Mon. Jun 5th, 2023

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भक्तो की रही भीड़।

Byadmin

Mar 12, 2021

सालासर:- सिद्धपीठ सालासर धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर अलसुबह ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ दिखाई दी शिव मंदिर में भक्तों ने भगवान शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की इसी क्रम में स्थानीय पदमपुर भंडारे में पंडित हेमंत शर्मा के सानिध्य में शिवरात्रि के अवसर पर चार पहर की पूजा का शुभारंभ किया गया

शर्मा ने बताया शिवरात्रि के उपलक्ष में चार पहर की पूजा की जाएगी जिसमें भगवान शंकर का जलाभिषेक ,दुग्ध अभिषेक गन्ने के जूस से अभिषेक, घी से अभिषेक किया जाएगा साथ ही वैदिक मंत्रोचार द्वारा पूजा की जाएगी इस दौरान भगवान शंकर की फूलों से सजावट की गई एवं महा शिव आरती का आयोजन भी किया गया जिसमें ग्रामीण जनों ने भगवान शंकर की पूजा अर्चना करते हुए जल चढ़ाया।इस अवसर पर रितेश पुजारी,मांगीलाल पुजारी,आदित्य पुजारी,रामवतार शर्मा,श्याम सुंदर, अजय,पंकज ,कुंभाराम ढुकिया सहित अनेक शिवभक्तों ने पूजा में हिस्सा लिया।