• Wed. Jun 7th, 2023

रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने धरा ।

Byadmin

Mar 12, 2021

रतलाम:- रतलाम जिले के जावरा नगर पालिका की सीएमओ नीता जैन सहित के पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत बाबू विजय सिंह शक्तावत को 18हजार रुपयों की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने धरा ।

नगर पालिका जावरा के ठेकेदार पवन भावसार के पेंडिंग बिलो के भुगतान के एवज में सीएमओ नीता चौहान एवम विजय सिंह शक्तावत द्वारा रुपए की माँग की गई थी राशि । ठेकेदार की शिकायत पर लोकायुक्त उज्जैन की कार्यवाही।