• Fri. Jun 9th, 2023

सीएम की सभा मे युवक की संदिग्ध मौत

Byadmin

Mar 12, 2021

बांदा :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा मे गये युवक की संदिग्ध से मौत हो गयी, वह सभास्थल मे ही गश खाकर गिर गया, सभा मे मौजूद पुलिस कर्मी उसे जिला अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया

मृतक युवक विजय कुमार पुत्र जागेश्वर सोनकर शहर के नोनिया मोहाल का निवासी बताया गया है,उसके चचेरे भाई छोटू सोनकर ने बताया कि जनसभा मे भाषण सुनते समय तेज धूप की वजह से कुछ देर बाद वह गश खाकर गिर पडा, उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो गयी, डाक्टरों ने पीएम के लिये उसका शव मेडिकल कालेज भेजवा दिया, परिजनों को पता लगा तो सब रोते-बिलखते मेडिकल कालेज पहुंच गये,

छोटू सोनकरऔर संजय ने बताया कि मृतक विजय कुमार सब्जी का ठेला लगाता था, उसके 5छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी अनाथ हो गये हैं, इमदाद के तौर पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने 10 हजार रुपये बच्चों को दिये हैं,