• Mon. Jun 5th, 2023

अखिलेश यादव पर हुए मुकदमा के विरोध में सपा ने फूंका सीएम योगी का पुतला

Byadmin

Mar 15, 2021

प्रयागराज:- सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हुई एफ आई आर के विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र भवन पर रविवार दोपहर में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सुबे के मुखिया का पुतला दहन करते हुए जताया विरोध।

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हुए मुकदमे के खिलाफ समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र छात्रसंघ भवन पर विश्वविद्यालय के छात्र अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रोष व्याप्त करते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर विरोध जताया, पुतला फूंकने के दौरान पुलिस ने रोकते हुए पुतला छीना झपटी हुई छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चकमा दे देकर किया पुतला दहन।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन पर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हुई एफ आई आर के विरोध में छात्रसंघ भवन पर नारेबाजी करते हुए योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूद रही, पुलिस ने पुतला दहन रोकने के काफी प्रयास किया झड़प भी हुई छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने मौका पाकर पुतला फूंक दिया।

सूबे की मुख्यमंत्री पुतला दहन और साथ ही विरोध जताते हुए विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव ने कहा जिस तरह सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भाजपा की सरकार में फर्जी मुकदमा कराया जा रहा है अगर सरकार उसे वापस नहीं लेती है तो हम सड़क से लेकर संसद तक इसकी लड़ाई लड़ेंगे,और कार्यकर्ता सड़क पर उतर चुके हैं और सड़क की राजनीति अच्छे से अच्छे शक्तिशाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबंध होती है।