बुलन्दशहर:- जनपद बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र की चिगरावटी चौकी क्षेत्र के गाँव महाव मे 1104 पव्वा संतरा मार्का अवैध शराब बरामद।बुलंदशहरआबकारी विभाग और स्थानीय चिगरावठी चौकी पुलिस ने छापे मारी कर अवैध शराब बरामद कीजनपद बुलंदशहर के कोतवाली सिकंदराबाद में पिछले दिनों हुई अवैध शराब से हुई मौतों के बाद लगातार आबकारी विभाग और जिला प्रशासन एलर्ट पर है।
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली को देखते हुए आबकारी विभाग व जिला प्रशासन एलर्ट पर मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग व स्थानीय कोतवाली स्याना पुलिस ने मिलकर की छापेमारी।आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक शराब माफिया राजू पुत्र यशपाल निवासी महाव को मय शराब के गिरफ्तार किया।