• Mon. Jun 5th, 2023

गुर्जर चपराना समाज में योगेश वर्मा का बड़ा विरोध फूंका पुतला।

Byadmin

Mar 15, 2021


मेरठ:- 23 मार्च को बवाना किसान डिग्री कॉलेज में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव द्वारा के जाने वाले अमर शहीद धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा अनावरण को लेकर गुर्जर चपराना समाज में विरोध बढ़ता जा रहा है।

जिसको लेकर किला परीक्षित गढ़ ब्लॉक में गुर्जर चपराना समाज द्वारा खुद को शहीद धन सिंह कोतवाल का वंशज बताते हुए संदीप चपराना के नेतृत्व में दर्जनों युवकों द्वारा योगेश वर्मा को गुर्जर समाज का हत्यारा बताते हुए योगेश वर्मा का पुतला दहन किया गया।

संदीप प्रधान द्वारा पूर्व में दिए गए बयानों में भी अतुल प्रधान को बीजेपी का एजेंट तक बताया गया था, आज एक बार फिर से संदीप प्रधान द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा गांव गांव जाकर योगेश वर्मा का इस कार्यक्रम में आने का पुरजोर विरोध किया जाएगा।