प्रतापगढ़:- जहरीली शराब पीने से पति पत्नी समेत चार लोगों की हुई मौत। चार की हालत गम्भीर, रविवार की शाम इन लोगों गांव में ही शराब खरीदकर पी थी।
चार मौतों से इलाके में हड़कम्प गया, जिले में लगातार हो रही शराब से मौतों को झुठलाने पुलिस और आबकारी विभाग अवैध शराब माफियाओं पर लगाम लगाने में नाकाम।
घटना संग्रामगढ़ थाना के रामपुर दाबी गांव की है।