देहरादून:- बता दे विकास नगर पछवादून क्षेत्र में वन तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आज कालसी वन प्रभाग के सहसपुर वन क्षेत्राधिकारी श्री ऋषिराम पैन्यूली को सूचना मिली कि कोई वाहन लाघा के तरफ से अवैध लकड़ी भरकर आ रही है ।
तुरंत टीम गठित कर आज प्रातः के चार बजे अवैध कैल की लकड़ी से भरे पिकअप गाड़ी आता दिखाई दीया जिसे रुकने का इशारा किया परन्तु वाहन रुकने के बजाय और तेजी के साथ आगे बढ गया वाहन का पीछा किया तो वाहन पेड़ से टकराकर पलट हुआ था, देखने पर पाया कि वाहन मैं कोई ब्यक्ति नहीं था,वाहन में कैल की लकड़ी लदी थी,जिसकी गिनती करने पर 47कैल स्लीपर की लकड़ी पायी गई।
वाहन से लकड़ी जब्त कर अज्ञात के खिलाफ धारा 26के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया गया है।गाड़ी पलटने के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रखी थी वन कर्मियों ने अन्य गाड़ी की मदद से लकड़ी को वन रेंज कार्यालय में पहुंचाया।