• Mon. Jun 5th, 2023

सीएम सिटी में प्रशासन ने गरीबों से छीन लिया आशियाना

Byadmin

Mar 15, 2021

गोरखपुर:- सीएम सिटी गोरखपुर में प्रशासन द्वारा छीन लिया गया गरीबों का आशियाना। विकासखंड पिपराइच अंतर्गत ग्राम सभा उसका का है मामला।बच्चे बूढ़े सहित परिवार वालों का रो रो कर हुआ बुरा हाल। ग्राम सभा उसका निवासी दो परिवार वालों ने लेखपाल सहित कानूनगो पर जबरन जमीन खाली कराने का लगाया आरोप। परिवार वालों ने बिना किसी सूचना के अचानक जबरन आशियाना उजाड़ने का लगाया आरोप।

दोनों परिवार वाले घर से हुए बेघर। मामले की पूछताछ में लेखपाल भूपेंद्र देव ने चरगाह की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कही बात। फिलहाल दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर। पीड़ित लोगों ने उच्चाधिकारियों से लेखपाल भूपेंद्र देव की शिकायत करने की कही बात। फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की लगी आस।