फ़िरोज़ाबाद:- महापौर, नूतन राठौर द्वारा नगर फिरोजाबाद के वार्ड सं0 37 व 41 सेन्ट्रल चौराहे से मोनार्क होटल तक दोनो ओर साइड पटरी पर सी०सी० द्वारा सडक सुधार कार्य व वार्ड सं० 37, 41 व 49 में गंज तिराहे से लेकर रामद्वार तक हॉटमिक्स कैटआई, थर्मो प्लास्टिक द्वारा सडक सुधार कार्य तथा वार्ड सं० 12 में झील की पुलिया से हनुमान मंदिर तक नाला निर्माण कार्य से सम्बन्धित कुल रू० 58.62 लाख की धनराशि से कराये जाने वाले निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।
नगर निगम फिरोजाबाद के वार्ड सं0 37 व 41 सेन्ट्रल चौराहे से मोनार्क होटल तक का मार्ग विगत काफी समय से क्षतिग्रस्त एवं ऊबड़-खाबड़ था, जिससे होकर स्थानीय निवासियों एवं आम जनमानस को आने-जाने में परेशानी तो होती ही थी, साथ ही साथ उक्त मार्ग से चूड़ी आदि के ठेल ले जाने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था तथा उनका काफी नुकसान हो जाता था। अतः स्थानीय पार्षद एवं अन्य निवासीगण द्वारा उक्त मार्ग के निर्माण की समय-समय पर मांग की जाती रही है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए महापौर द्वारा उक्त मार्ग के निर्माण का आगणन तैयार कराया गया और इसी के अनुक्रम में महापौर द्वारा उक्त मार्ग के दोनो ओर साइड पटरी पर सी0सी0 द्वारा सडक सुधार कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस निर्माण कार्य पर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से रू० 13,64,700/- की धनराशि व्यय की जाएगी।
इसी प्रकार वार्ड नं0 12 में झील की पुलिया से हनुमान मंदिर तक जलनिकासी हेतु स्थानीय निवासियों द्वारा विगत काफी समय से नाले का निर्माण कराये जाने हेतु मांग की जा रही थी, क्योंकि वर्षा ऋतु में उक्त वार्ड में जलभराव की स्थिति से स्थानीय निवासियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पडता था। इसी के दृष्टिगत् महापौर द्वारा प्रश्नगत नाले का निर्माण कराये जाने हेतु आगणन तैयार कराते हुए झील की पुलिया से हनुमान मंदिर तक नाला निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस नाले के निर्माण पर नगर निगम द्वारा 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से रू 10,32,166/- की धनराशि व्यय की जाएगी। उक्त नाले के शुभारम्भ के समय स्थानीय नागरिकों के चेहरों पर खुशी की स्पष्ट झलक दिखाई दे रही थी, चूंकि प्रश्नगत नाले के निर्माण के पश्चात उन्हें जलभराव की स्थिति में होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी,
उपरोक्त के अतिरिक्त वार्ड नं0 37, 41 व 49 में गंज तिराहे से लेकर रामद्वार तक का मार्ग विगत काफी समय से क्षतिग्रस्त एवं ऊबड़-खाबड़ था, जिससे होकर स्थानीय निवासियों एवं आम जनमानस को आने-जाने में परेशानी तो होती ही थी, साथ ही साथ उक्त मार्ग से चूड़ी आदि के ठेल ले जाने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था तथा उनका काफी नुकसान हो जाता था। अतः स्थानीय पार्षद एवं अन्य निवासीगण द्वारा उक्त मार्ग के निर्माण की समय-समय पर मांग की जाती रही है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए महापौर द्वारा उक्त मार्ग के निर्माण का आगणन तैयार कराया गया और इसी के अनुक्रम में उक्त मार्ग के दोनो ओर साइड पटरी पर सी0सी0 द्वार सडक सुधार कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस निर्माण कार्य पर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से रू० 34,65,560/- की धनराशि व्यय की जाएगी।
महापौर द्वारा निर्माण कार्यों से सम्बन्धित ठेकेदारों को कड़े निर्देश दिए गये कि वह निर्धारित मानकों के अनुरूप तथा नियत समय सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्यों को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सम्बन्धित अवर अभियंता को भी महापौर द्वारा दिशा निर्देश दिए गये कि वह निर्माण कार्यों के सम्पन्न होने तक समय-समय पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते रहें, जिससे ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग न कर सकें। इसके पश्चात भी यदि ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करते हुए पाये जाते हैं
तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। उक्त निर्माण कार्यों के शुभारंभ के समय महापौर के साथ पार्षदगण रेखा यादव, विजय शर्मा, प्रमोद राजौरिया, पूनम शर्मा, योगेश शंखवार, हरीओम वर्मा, संजय मिश्रा, मोहित अग्रवाल, श्री गेंदालाल राठौर, देशदीपक यादव, मनोज ताऊ, हेतसिंह शंखवार, सुरेन्द्र राठौर, कृष्णमुरारी अग्रवाल, पुष्पेन्द्र जादौन, श्री मुनेन्द्र यादव,सुभाष यादव, अभिनेन्द्र यादव,सुबोध दिवाकर, अशोक राठौर, शारिक सलीम, मनोज शंखवार श्री राजेश कुमार सहायक अभियंता (निर्माण) कार्यकर्तागण नानक चन्द्र अग्रवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, राकेश शंखवार महानगर अध्यक्ष,
श्रीनिवास शर्मा, अमन मिश्रा, प्रशांत तिवारी, अविन जैन, कमल दिवाकर, वैभव राजौरिया, धर्मेन्द्र गोस्वामी, रविन्द्र शर्मा ढपली वाले, अन्नू मित्तल, ललित मित्तल, अंकुर मित्तल, प्रदीप टण्डन, हरी बंसल, लाले जैन, राजेश कुमार जैन, सुधीर गर्ग, सुभाष बुक सेन्टर, मंजुल, मयंक, जीतेन्द्र गोयल, सौरभ, संदीप जैन एडवोकेट, राकेश राजौरिया, राजेश पोरवाल, अंकुर गोयल, अविनाश श्रीवास्तव, संजय कुशवाहा, रमेश चन्द्र बंसल, नीता गोयल, योगेश पाण्डेय, मदन अग्रवाल, आशू गोयल, हरीओम चतुर्वेदी, अभिषेक गोयल एडवोकेट, सुरेखा, मंजू पोरवाल, शशि परिहार तथा प्रवर्तन दल की टीम मौके पर उपस्थित रहे ।