• Mon. Jun 5th, 2023

जय दूधेश्वर महादेव

Byadmin

Mar 18, 2021

गाजियाबाद :- आज सिध्दपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मे साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा जी जिन्होने गाजियाबाद के नाम को गजप्रस्थ रखने का प्रस्ताव विधानसभा मे उठाया था ,उनके साथ विधानसभा कमेटी के सदस्य शंशाक त्रिवेदी जी विधायक महोली सीतापुर, डा मुकेश वर्मा जी विधायक सिकोहाबाद फिरोजाबाद ने आकर भगवान दूधेश्वर का पूजन अभिषेक किया ,

सिद्ध समाधी वाले गुरूमुर्तियो को मत्था टेका तदोपरान्त अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा एवं श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ,से आशीर्वाद लिया ,महाराज श्री ने तीनो विधायकों को पटका माला पहनाकर बाबा दूधेश्वर का आशीर्वाद स्वारूप मोंमेटो भेट किया करके उनके गजप्रस्थ का प्रस्ताव का विधानसभा मे रखने के लिये सम्मान किया स्वागत किया ,साथ ही विधनसभा कमेटी के सदस्यो ने भी आकर महाराज श्री आशीर्वाद प्राप्त किया ।