• Wed. Jun 7th, 2023

एसपी ने की पुरस्कार देने की बात

Byadmin

Mar 19, 2021

बिजनौर के चांदपुर थाने में एसपी का वार्षिक निरीक्षण शस्त्र,सफाई व्यवस्था,बैरक,मेंस, कार्यालय, रजिस्टरों, वाहनों के खड़े करने के स्थान, हवालात का एसपी ने किया निरीक्षण आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सतर्क दिखाई दिए पुलिस अधीक्षक

दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के चांदपुर थाने का है जहां पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा चान्दपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जहां अभिलेखों के रखरखाव, सशस्त्र असलहो व सरकारी संपत्तियों की साफ-सफाई व्यवस्था सही पाई गई इन सभी का निरीक्षण किया ।पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों से भी वार्ता की । आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक सर्तक दिखाई दिये।

थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस क्षेत्राधिकारी को जो भी कमी है उसको जल्दी ही पूरा करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने दरोगा और सिपाहियों से वार्ता करने के बाद चौकीदारों से वार्ता करने की।उसके बाद शासन द्वारा व डीजीपी मुख्यालय द्वारा शराब संकलन करने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने एक सवाल चौकीदार से पूछा इसका सही जवाब देने पर एक चौकीदार को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार स्वरूप साइकिल देने की बात की

बाईट..डॉ धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक बिजनौर