बुलन्दशहर के खानपुर मे 5 दिन पहले हुई हत्या को लेकर फासी की माँग कर ग्रामीणो ने निकाला कैङल मार्च
आरजू हत्यकांड मामले में म्रतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने खानपुर में निकाला कैंडल मार्च।
प्रदर्शनकारियों ने की आरोपियों को फांसी की मांग, कैंडल मार्च में सैंकड़ो महिलाएं भी शामिल।
सोमवार को बीच बाजार सरेराह चाकू से गोदकर की गई थी आरजू की हत्या, परिजनों ने तीन लोगों पर लगाया था हत्या का आरोप।
हत्याकांड के मुख्यारोपी ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में कर दिया सरेंडर, दो आरोपी अभी भी फरार।
आज हज़ारों लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों को फांसी की मांग की, बुलंदशहर के खानपुर के अमरपुर का मामला।