वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश में भू माफियाओं पर शिकंजा कसने के बाद भी कौशांबी जिले के बसुहार थाना सराय अकिल अंतर्गत भू माफियाओं का हौसला बुलंद गरीब और असहाय की जमीनों पर कब्जा
पीड़ित धर्मराज सिंह रामखेलावन निवासी ग्राम पुरे घासी राम मजरा बसुहार थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी का निवासी है पीड़ित के आराजी संख्या 421 भूमि धरी जमीन बसुहार चौराहा पर जमीन है जिसमें पीड़ित 1986 से लगातार रह रहा है तथा अपने जानवर गाय भैंस आदि का पालन पोषण कर रहा है
दिनांक 14/02/2021 को पीड़ित धर्मराज सिंह से बातचीत कर एक प्रोग्राम का उनकी जमीन पर होना चाहिए जिसमें समाजसेवी मीडिया और पुलिस विभाग का सम्मान पत्र कार्यक्रम पीड़ित के घर पर रखा गया था जिसके कारण पीड़ित धर्मराज सिंह अपने घर की साफ सफाई कर टेंट का इंतजाम कर रहा था उसी समय लाल बहादुर सिंह व फतेह बहादुर सिंह पुत्र झल्लर सिंह व जय सिंह व गुलाब सिंह अपने परिवार एवं 15 से 20 अज्ञात व्यक्तियों के साथ पीड़ित के घर घुस आए गाली गलौज मारपीट करते हुए लाल बहादुर व फतेह बहादुर ने पैंट में खोसे कट्टे को निकाला प्रार्थी के सीने में लगा दिया और अजय सिंह अपने हाथ में कुल्हाड़ी के बेंट से पीड़ित धर्मराज सिंह को मारपीट करने लगे तभी शोर मचाने से कुछ लोग भागते हुए धर्मराज सिंह को जान से मारने की धमकी देते हुए अपने कट्टे से फायरिंग किया लेकिन गोली नहीं चली और उसके बाद फतेह बहादुर ने एक न एक दिन तुमको जान से मार देंगे और तुम्हारे जमीन को कब्जा कर लेंगे इसकी शिकायत सराय अकिल की थाने में की गई लेकिन पीड़ित की कोई सूचना दर्ज नहीं हुई बल्कि पीड़ित के ऊपर 151 की कार्रवाई करते हुए थाने में बैठा लिया गया वहीं दूसरे पक्ष को मौके पर उसकी जमीन को कब्जा कर जमीन पर रखें दो गाय बछड़े मोबाइल ,इमरजेंसी लाइट, एलईडी, ड्रम, बाल्टी ,साउंड, 150 शाल गायब कर दिया गया और उसके जमीन घर ताला लगा दिया गया तब से आज तक पीड़ित थाने एवं पुलिस प्रशासन की चक्कर लगा रहा है उसे कोई सुनवाई नहीं हो रही है