गोरखपुर : जिले के विकासखंड पिपराइच के अंतर्गत ग्राम सभा उसका में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में टाटा ट्रस्ट द्वारा ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर इंद्रजीत कुमार के नेतृत्व में ब्लॉक परियोजना अधिकारी अनुराग तिवारी द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया ।इस दौरान डॉ राघवेंद्र, डॉक्टर अमितेश, डॉक्टर चंद्र ज्योति डॉक्टर दीपिका व टाटा ट्रस्ट की क्लीनिकल टीम द्वारा सैकड़ों महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई व उनका इलाज किया गया। इस संबंध में ब्लाक परियोजना अधिकारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से उसका गांव में शिविर लगाकर हीमोग्लोबिन, शुगर, स्त्री रोग की जांच की गई तथा उनका इलाज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि गांव गांव से शिविर लगा कर प्रयास पोषण अभियान के तहत महिलाओं एवं उनके बच्चों की गतिविधियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
जिसके तहत आज ग्राम प्रधान प्रत्यासी दशरथ गुप्ता के सहयोग से उसका गांव में भी बीमारी ग्रसित महिलाओं की जांच की गई एवं उनका इलाज भी किया गया तथा प्रयास पोषण अभियान के तहत बच्चों के विकास एवं वृद्धि की निगरानी एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान रेफरल तथा पोषण शिक्षा व विद्यालय पूर्व बच्चों का स्वास्थ्य वर्धक शिक्षा के बारे में जागरूक किया गया। बता दें कि इस दौरान बबीता शुक्ला द्वारा दशरथ गुप्ता सहित गांव के लोगों को योगा के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर डॉ राघवेंद्र डॉक्टर अमितेश डॉक्टर चंद्र ज्योति ग्राम प्रधान प्रत्यासी दशरथ गुप्ता सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।