गोंडा :- खबर उत्तर प्रदेश के गोंड़ा जिले जहा इस वक़्त की बड़ी खबर अवैध गैस एजेंसी के गोदाम में लगी आग…गैस रिफिल करते समय लगी आग…18 गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप…ब्लास्ट होने से 3 घरों की उड़ी छतें…आग लगने से धू धू कर जली दुकान…बगल की साइकिल की दुकान में भी लगी आग…फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू….किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं…दुकान में सिलेंडर होने से आग पर काबू पाने में हो रही थी परेशानी…मुख्यालय से भेजी गई थी दमकल की 4 गाड़ियां…आसपास की दुकानों को आग से बचाने का चल रहा था प्रयास…बताया जा रहा है कि दुकानदार अपनी दुकान में…पेट्रोल भी रखकर बेचता था…मौके पर एसडीएम तरबगंज व पुलिस बल मौजूद… उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के आदमपुर चौराहे के पास हुआ हादसा