• Sat. Jun 3rd, 2023

ताजनगरी आगरा में सड़क हादसे ने तीन स्कूली बच्चो का किया भविष्य खराब

Byadmin

Mar 21, 2021

आगरा:-

ताजनगरी आगरा में सड़क हादसे ने तीन स्कूली बच्चो का किया भविष्य खराब ,ताजनगरी आगरा में थाना डौकी के बमरौली कटारा के रहने बाले तीन युवक सुबह तड़के अपनी कोचिंग के लिये जा रहे थे तभी मेट्रो का सामान ढुलाई करने बाले डम्पर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,जिससे तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

ताज नगरी आगरा में चल रहे मेट्रो रेल का निर्माण कार्य जिस में सैकङो डंपरों के द्वारा मेट्रो सामान ढुलाई करने में लगे डम्पर ने आज बमरौली कटारा तीन स्टूडेंट युवकों को अपनी चपेट में ले लिया,वही प्रत्यक्षदर्शि ने बताया कि तीनो युवक अपनी बाइक से आ रहे थे तभी गलत दिशा से आ रहे मेट्रो में कार्यरत डम्पर ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने पर डंपर चालक रफूचक्कर हो गया। वही घायल हुए तीनो युवकों को अस्पताल मैं किया भर्ती ,वही इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मेट्रो के प्लांट पर पहुंच कराया काम बंद ग्रामीणअपनी मांग लेकर बैठे धरने पर कि सभी युवकों का कंपनी द्वारा इलाज कराया जाए और साथ ही तीनो युवकों को मेट्रो में नॉकरी दी जाए।