एटा;-
शासन के निर्देशानुसार प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने अवसर पर 20 मार्च को जनपद की सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं का आयोजन किया गया, जिनमें मुख्यमंत्री पर्यटन संबंधी योजनाओं के कायों का शिलान्यास, लोकार्पण तथा विधानसभा क्षेत्र मेें कराए गए, प्रस्तावित कार्याें का लोकार्पण, शिलान्यास स्थानीय विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मंे किया गया। विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र स्तरीय “विकास पुस्तिका“ का विमोचन भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।
विधानसभा मारहरा क्षेत्र के अन्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मारहरा परिसर में हुए कार्यक्रम का जिलाधिकारी डा0 विभा चहल, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्हांेने विकासखण्ड प्रांगण में लगाए गए स्टाॅल का निरीक्षण कर महिलाओं की गोद भराई कराई तथा नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन्न भी कराया। इसी क्रम में अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत तहसील अलीगंज परिसर में, एटा सदर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विकासखण्ड सकीट परिसर में एवं जलेसर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत एमजीएम इण्टर काॅलेज जलेसर में कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय विधायकगणों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, सीडीओ अजय प्रकाश, समस्त उप जिलाधिकारी, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।
विभागों द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रगति एवं उपलब्धियों के प्रचार प्रसार हेतु लगाए गए स्टाॅल का जायजा लिया। विभागीय योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, स्वीकृत पत्र आदि प्रदान किए गए। समस्त विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण दिखा गया। इस दौरान परियोजना प्रबंधक उ0प्र0 प्रोजेक्ट काॅरपोरेशन लि0 अलीगढ़ द्वारा विधानसभा एटा सदर स्थित कैलाश मंदिर के पर्यटन विकास कार्य (स्वीकृत लागत-47.27 लाख), विधानसभा अलीगंज के सराय अगहत में शिव मंदिर पर्यटन विकास कार्य (स्वीकृत लागत 45.57 लाख), विधानसभा मारहरा में शिव मंदिर का एवं विधानसभा जलेसर में पटना पक्षी विहार के विकास कार्य (स्वीकृत लागत-50 लाख) मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत शिलान्यास, लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्रों के समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, भारी संख्या में योजनाआंे के लाभार्थी, ग्रामीणजन मौजूद रहे।