बुलन्दशहर;-
बुलंदशहर में गोलीकांड: रंजिश में एक परिवार के लोगों पर हमलावरों ने चलाई अंधाधुंध गोलियां।
गोलीकांड में गनर समेत चार लोग गोली लगने से हुए घायल।
घायलों को नोएडा और बुलंदशहर के अस्पतालों में कराया गया भर्ती।
वर्ष 2020 में कालीचरण नाम के शख्स की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या।
काली चरण का बेटा धर्मपाल सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ आज खेत से चारा लेकर लौट रहे थे घर।
आई 20 और बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने चलाई अंधाधुंध गोलियां।
गोली लगने से सुरक्षाकर्मी समेत चार लोग हुए घायल।
मृतक काली चरण के परिवार को पुलिस ने दी हुई थी सुरक्षा, पैरवी कर शस्त्र।लाइसेंस भी दिलवाए गए थे
बुलंदशहर के ककोड कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव की घटना।