आगरा:-
भ्रूण परीक्षण और भ्रूण हत्या की मंडी बना आगरा
यमुना पार में एसटीएफ ने मारा छापा
प्रिया हॉस्पिटल के मालिक के घर मे मिली अल्ट्रासाउंड मशीन
एसटीएफ ने एक महिला और एक युवक को लिया हिरासत में
पूछताछ के लिए एसटीएफ अपने साथ ले गई दोनो को,होगी पूछताछ
2016 में भी प्रिया हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग ने मारा था छापा और रंगे हाथ पकड़ा गया था डॉक्टर
आखिर कब तक धरती के भगवान चंद सिक्को की खातिर करते रहेंगे ये घिनोना काम
आखिर कब तक अधिकारियों की आंख का खत्म होगा अंधापन
काफी समय से विवादों में रहा है प्रिया हॉस्पिटल
चांदी के जूता के आगे नतमस्तक हो जाते हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी