• Sat. Jun 3rd, 2023

होली से ठीक पहले अवैध बियर की खेप पकड़ी गई,एक गिरिफ्तार

Byadmin

Mar 21, 2021

प्रयागराज ( उत्तर प्रदेश ) :- प्रयागराज में शराब से 15 लोगों की मौत के बाद हरकत पर आयी पुलिस चेकिंग अभियान के चलाकर शराब कारोबारियों की अवैध कारोबार को नेस्तनाबूद करने में जुट गया है.इसी दौरान प्रयागराज के शाहगंज पुलिस ने शानिवार की भोर में 1400 पेटी अवैध शराब पकड़ी . जिसकी कीमत लगभग 8 लाख की बताई जा रही है

अवैध बीयर शाहगंज थाना क्षेत्र के प्रयागराज जंक्शन चौराहे पर एक 10 चक्का गाड़ी जिसका नंबर एच आर 37d 6068 हैं नो एंट्री में घुस आया और उसे रोकने पर पता चला कि उस पर 1400 पेटी शराब और किंगफिशर बीयर की लदी हुई है इस विषय पर ट्रक चालक को वैध कागज दिखाने को कहा गया तो ट्रक चालक किसी प्रकार का कोई भी वैध कागज या दस्तावेज नहीं दिखा पाया . शराब को कहां से लाई जा रही थी, और कहा पहुचाई जानी थी ,पुलिस जांच कर रही है, फिलहाल पुलिस द्वारा माल जब्त कर लिया गया. एक आरोपी हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही