• Mon. Jun 5th, 2023

आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Byadmin

Mar 22, 2021

बिजनौर:-

कस्बे के मोहल्ला शहीद नगर में एक घर में आग लगने से घर में रखी 30 हजार की नगदी सहित दहेज का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। मोहल्ले वासियों की मदद से काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

वी०ओ० दरअसल यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के नूरपुर कस्बे के मोहल्ला शहीद नगर का है। नजाकत अली पुत्र हनीफ अहमद ने बताया कि उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी। घर पर कोई नहीं था। रविवार की दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक घर में आग लग गई। घर में से धुआ निकलता देख मोहल्ले वासियों ने ग्रह स्वामी नजाकत अली को सूचना दी । सभी लोग आग को बुझाने में लग गए। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता घर में रखा उसका दहेज का सारा सामान और अन्य घरेलू सामान जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जाती है जलकर राख हो गया। गृह स्वामी के अनुसार उसका आवास प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत बन रहा था। जिसकी करीब 30 हजार की नगदी घर में रखी थी वह भी जलकर राख हो गई।