• Sat. Sep 23rd, 2023

एसीसी अटूट बन्धन वार्षिक उपहार वितरण उत्सव का शुभारंभ

Byadmin

Mar 22, 2021

बलरामपुर:-

बलरामपुर में लव्या इंटर्नैशनल होटल बलरामपुर चीनी मिल के पास हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐसीसी कंपनी द्वारा वार्षिक सम्मान एवम उपहारो का वितरण आज से शुरू किया गया है। एसीसी विश्व की नम्बर एक सीमेंट कंपनी है जो हर वर्ष उत्सव की भांति ठेकेदारों एवम राज मिस्त्री भाइयो के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करती है। इस क्रम में ठेकेदार सहादत अली,अली अहमद ,अमरेंद्र मौर्य ,मोहदमद नसीम ,राजकुमार,उदय बहन ,जमाल, कंहीये एवम अन्य ठेकेदारों को सम्मानित किया गया।
आज इस कार्यक्रम का उदघाटन कंपनी के छेत्रिय विक्रय प्रबंधक श्री अलोक रंजन एवम छेत्रिय उपप्रबंधक(ग्राहक सेवा) श्री दीपक कुमार, छेत्रिय सहायक प्रबंधक श्री गौरव गुप्ता , डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज श्री संदीप यादव, ग्राहक सेवा अधिकारी मेहुल गुप्ता जी ने किया।
इस अवसर पर एसीसी के मण्डलीय डिस्ट्रीब्यूटर श्री राम सारण सिंह, प्रमुख डीलर सूरी ट्रेडर्स ,बब्लू ट्रेडर्स , केशरवानी इस्पात उपस्थित हुए।