• Mon. Jun 5th, 2023

थ्रेसर में फंस कर अधेड़ किसान की मौत

Byadmin

Mar 22, 2021

प्रतापगढ़:- थ्रेसर में फंस कर अधेड़ किसान की मौत, सरसों की मड़ाई करते समय हुआ हादसा। थ्रेसर में सरसों का बोझ लगाते समय समय खुद भी घुस गया थ्रेसर में हुआ क्रश। दोनों टांग का निचला हिस्सा नजर आ रहा बचा हुआ। चीखपुकार पर मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़, सूचना पर पहुची इलाकाई पुलिस ने शव को लिया कब्जे में। महेशगंज के फतूहाबाद की घटना।