बिजनौर:-
बिजनौर की नगीना थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन होली और शब ए बरात दोनों त्योहार एक साथ होने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई रंग जुलूस के आयोजकों व नगर के गणमान्य हिंदू मुस्लिम व्यक्तियों को एसडीएम नगीना घनश्याम वर्मा ने किया संबोधित
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के नगीना थाना का है जहां पर आज दो आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना परिसर में एसडीएम घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया एसडीएम घनश्याम वर्मा ने अपने संबोधन में दोनों ही त्योहारों को शांति और सद्भाव से बनाने की अपील की और भाईचारा बनाए रखने का आवाहन किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि परहेज रखने वाले लोगों पर बेवजह रंग ना डाला जाए जिस से गंगा जमुना तहजीब को नुकसान पहुंच सके साथ ही कहा कि अशांति फैलाने वाले लोगों पर प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा बैठक में एसडीएम घनश्याम वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे पूर्व चेयरमैन खलीलुर रहमान सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे