कौशांबी:- बताना चाहेंगे की आज पतौना पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान भाग रहे बदमाश को ग्राम धर्मुआपुर ईट भट्ठे के पास से अभियुक्त ब्रॢजेश पुत्र अरबिन्द पासी निवासी सुजातपुर बमरौली थाना कोखराज जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस बरामद किया गया
उप निरीक्षक इन्द्रकान्त यादव चौकी प्रभारी टेंवा उप निरीक्षक संजय सिंह परिहार चौकी समसाबाद मय हमराह का0 कन्हैया लाल का0 अभिषेक यादव का0 राजेश हे0का0 गुलाब का0 ओमदत्त अत्री थाना मंझनपुर कौशांबी उपस्थित रहे.