• Mon. Jun 5th, 2023

भाजपा विजय नगर मंडल का होली मिलन समारोह सम्पन्न

Byadmin

Mar 22, 2021

गाजियाबाद:- विजय नगर मण्डल द्वारा आज उत्सव भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री अतुल गर्ग उपस्थित रहे तथा भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। होली मिलन समारोह में भाजपा विजय नगर मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया ।

इसके अलावा कार्यक्रम भजन संध्या ने सभी का मन मोहा और मुख्य अतिथि ने सभी के साथ फूलों की होली खेली। मुख्य अतिथि अतुल गर्ग ने कहा कि होली का त्योहार सभी गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे के गले लगने का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि जैसा कि कोरोना दोबारा अपना असर दिखा रहा है इसलिए जितना हो सके होली वाले सभी गाईडलाइन का पालन करें। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जेके त्रिवेदी, विधायक प्रतिनिधि अजय राजपूत, लेखराज माहौर, सरदारी लाल, पार्षद चंपा माहौर, भाजपा नेता पवन शर्मा, रोहित पंडित भारी मात्रा में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।